विक्रम और कार्तिका रोलर स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट में पदक से चूके

sev8h02g_skating_625x300_30_September_23

हांगझोउ,  भारत के विक्रम राजेंद्र इनगाले और कार्तिका जगदीश्वरन रविवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष और महिला रोलर स्केटिंग 1000 मीटर स्पर्धा में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।.

पुरुष फाइनल में विक्रम मामूली अंतर से पदक से चूक गए जबकि स्पर्धा में हिस्सा ले रहे उनके हमवतन आर्यनपाल सिंह घुमन सातवें स्थान पर रहे। .