डिजिटल डेब्‍यू के लिए तैयार हैं वाणी कपूर

2616-vaani-kapoor

वाणी कपूर हिंदी फिल्‍म जगत की एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो   अपने किरदार में वह सब कुछ झौंक देने के लिए मशहूर हैं जो उनके पास है। उनके फैंस सिल्‍वर स्‍क्रीन पर उन्हें देखते ही मदहोश हो जाते हैं।

23 अगस्त 1988 को दिल्ली में जन्मी वाणी कपूर ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में ग्रैजुएशन किया है। जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप करने के बाद वाणी कपूर, आईटीसी ग्रुप्‍स  की होटल चेन में काम करने लगीं।

उस दौरान कुछ फिल्‍म सेलिब्रेटीज से मुलाकात होने पर वाणी कपूर को फिल्मों में काम करने का चस्का लगा। नतीजतन वाणी ने होटल की जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू कर दी। 2009 में उन्‍होंने ‘स्पेशल एट 10’ के जर्ये छोटे पर्दे कदम रखा।

इसके बाद उन्हें यशराज फिल्‍म्‍स की मनीष शर्मा व्दारा निर्देशित ’शुद्ध देसी रोमांस’ (2013) मिल गई। परिणीति चोपड़ा की मुख्‍य भूमिका वाली इस फिल्‍म में वाणी ने तारा नाम की युवती का बेहद मामूली किरदार निभाया था।

वाणी कपूर ने ’बैंड बजा बारात’ के तमिल रीमेक ’आहा कल्याणम’ (2014) से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।  इसके बाद वह यशराज फिल्‍म की आदित्य चोपड़ा निर्देशित ’बेफिक्रे’ (2016) में रणवीर सिंह के अपोजिट लीड रोल में नजर आईं।

’बेफिक्रे’ (2016) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन फिल्‍म में वाणी ने अपनी बोल्डनेस से सभी को प्रभावित किया। फिल्‍म में रणवीर सिंह के साथ उन्होंने चुंबनों की झड़ी सी लगा दी थी।

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के अपोजिट वाली फिल्‍म ’वॉर’ (2019) से पहली बार वाणी कपूर ने कामयाबी का स्‍वाद चखा। उस फिल्म में वाणी कपूर, नैना के किरदार में जबर्दस्त ग्लैमरस अवतार में थीं।

अपने शानदार फिगर और बिकनी बाडी से जबर्दस्त सनसनी मचाने वाली वाणी कपूर रनबीर कपूर के अपोजिट ’शमशेरा’ में एक ऐसी नर्तकी बनी जो अपने परिवार के साथ गांवों कस्बों में घूम घूमकर अपनी रोजी रोटी कमाती है।

 अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर की ’बैल बॉटम’ (2021) कुछ खास नहीं रही लेकिन ’चंडीगढ करे आशिकी’ (2021) में उन्होंने एक एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो जेंडर चेंज कराने के बाद लड़की बनती है। उनके किरदार ने हर किसी को प्रभावित किया।

फिलहाल वाणी कपूर एक वेब सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ कर रही है। इसके जरिये वह डिजिटल डेब्‍यू करने वाली हैं। इस वेब सीरीज में उनके अपोजिट वैभव राज गुप्‍ता, जमील खान, सुरवीन चावला और नासर जैसे क्रलाकार नजर आएंगे।