अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन इजराइल पहुंचे

us-secretary-of-state-antony-blinken

तेल अवीव, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजराइली नेताओं से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को तेल अवीव पहुंचे।

ब्लिंकन ने तेल अवीव के बाहरी इलाके स्थित इजराइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट पर युद्धग्रस्त देश की धरती पर कदम रखा। उन्होंने हवाई अड्डे पर ही इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन और अधिकारियों से मुलाकात की।

वाहन में सवार होने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की।

ब्लिंकन का प्रधानमंत्री नेतन्याहू सहित इजराइली अधिकारियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वह फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से शुक्रवार को अम्मान में मुलाकात करेंगे।