उमेश शुक्ला की फिल्म ‘आंख मिचौली’ तीन नवंबर को रिलीज होगी

screenshot-2023-09-26-181823_1695735202

मुंबई, फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला की आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म ‘आंख मिचौली’ तीन नवंबर को रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

परेश रावल, मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, शरमन जोशी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म पहले 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी।

सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी दिवाली की छुट्टियों को खुशी से भरने के लिए ‘आंख मिचौली’ तीन नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। अपनी भावाओं के साथ लुका-छुपी खेलने और नजदीकी सिनेमाघर में जाने के लिए तैयार हो जाइए।’

फिल्म की संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, ‘‘ ‘आंख मिचौली’ की कहानी एक भारतीय शादी के इर्द-गिर्द चलती है जिसमें एक दूसरे से बिल्कुल अलग दो परिवारों के बीच हास्यास्पद किस्सों को दिखाया गया है।’’

जितेंद्र परमार द्वारा लिखी गई इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज भी हैं। इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मैरी गो राउंड स्टूडियोज ने किया है।