टीवीएस क्रेडिट का दूसरी तिमाही का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर

vlcsnap-2021-01-06-13h33m02s084

चेन्नई, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने रविवार को कहा कि 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छमाही में उसका शुद्ध लाभ 252 करोड़ रुपये रहा है। सितंबर, 2023 तक कंपनी के प्रबंधन के तहत संपत्तियां पिछले वर्ष की समान अवधि के 20,602 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,516 करोड़ रुपये हो गईं।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 1,399 करोड़ रुपये रही।

एक बयान में शहर की कंपनी ने कहा कि उच्च खपत और सरकार के बुनियादी ढांचे में खर्च की वजह से ऋण की मांग मजबूत बनी हुई है।

बयान में कहा गया है कि सितंबर में समाप्त छमाही में उपभोक्ता कर्ज की मजबूत मांग से उसके कारोबार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। 30 सितंबर, को समाप्त छह महीने की अवधि के दौरान कंपनी ने 20 लाख नए ग्राहक जोड़े। इससे कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक हो गई है।