न्यू हैम्पशायर प्राइमरी के लिए आवेदन करने के बाद ट्रम्प ने खुद की तुलना मंडेला से की

कॉनकॉर्ड (अमेरिका), पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अपनी तुलना रंगभेद विरोधी कार्यकर्ता नेल्सन मंडेला से की और खुद को संघीय और राज्य अभियोजकों द्वारा निशाने पर लिए गए एक पीड़ित के रूप में पेश किया। उनका आरोप है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें और उनके व्यवसाय को निशाना बनाया जा रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी के वास्ते प्रायमरी की खातिर पंजीकरण कराने के लिए न्यू हैम्पशायर लौटते हुए, ट्रम्प ने एक रैली की, जहां उन्होंने इज़राइल पर हमास के हमले के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की और अमेरिका पर आयरन डोम-शैली की मिसाइल रक्षा ढाल बनाने की कसम खाई।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति (नेल्सन मंडेला) की तरह जेल जाएंगे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद प्रणाली का विरोध करने के लिए 27 साल जेल में बिताए थे। बाद में वह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

न्यू हैम्पशायर के डेरी में एक खेल परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ से ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे नेल्सन मंडेला होने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मैं ऐसा एक कारण से कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने देश को इन फासीवादियों, इन सनकियों से बचाना है जिनसे हम निपट रहे हैं। वे भयानक लोग हैं और वे हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं।’’

ट्रम्प को चार आपराधिक मामले के साथ-साथ दीवानी मामलों की सुनवाई का भी सामना करना पड़ रहा है । उन पर संपत्तियों को लेकर गलत जानकारी देने, 2016 के चुनाव अभियान के दौरान महिलाओं को किए गए गुप्त धन भुगतान को गलत तरीके से वर्गीकृत करने, 2020 के चुनाव में अपनी हार को अवैध रूप से पलटने की कोशिश करने और मार-ए-लागो क्लब में गुप्त दस्तावेज जमा कराने का आरोप है।