मुकंद लिमिटेड के लिए 43.75 मेगावाट का सौर संयंत्र बनाएगी टीपीआरईएल

solar-power-plant-for-generate-power-304

नयी दिल्ली,  टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने बजाज समूह की कंपनी मुकंद लिमिटेड के लिए 43.75 मेगावाट की सौर परियोजना लगाने के लिए एक समझौता किया है।

टीपीआरईएल टाटा पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।

महाराष्ट्र के जमखेड़ में प्रस्तावित संयंत्र से सालाना 9.98 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी और इससे प्रति वर्ष 54,687 टन कार्बन डाईऑक्साइट का उत्सर्जन रोका जा सकेगा।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया कि बिजली वितरण समझौते (पीडीए) के तहत टीपीआरईएल इस सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण, परिचालन और देखभाल करेगी।

यह परियोजना मार्च, 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इस संयंत्र का प्राथमिक उद्देश्य स्टेनलेस स्टील विनिर्माण कार्यों के भीतर पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देते हुए मुकंद लिमिटेड की बिजली जरूरतों को पूरा करना है।