टोयोटा ने दर्ज किया सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा, सितंबर में बेचे 23,590 वाहन

image-demo---2023-10-01t120943.781

नयी दिल्ली,  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। .

पिछले साल सितंबर में कंपनी ने डीलरों के पास 15,378 वाहन भेजे थे। .