आज देश में छोटे शहरों की प्रतिभाओं को खुलकर आगे आने का मौका मिल रहा : मोदी

pm-modi1

अमेठी (उप्र),  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आज के बदलते भारत में छोटे शहरों की प्रतिभाओं को खुलकर आगे आने का मौका मिल रहा है और उन्हें निखारने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सुविधा दी जा रही है।

प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से अमेठी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘बदलते हुए आज के भारत में छोटे-छोटे शहरों की प्रतिभाओं को खुलकर आगे आने का मौका मिल रहा है। बीते वर्षों में खेल की दुनिया में छा जाने वाले कई नाम, छोटे शहरों से ही निकल कर आए हैं। यह इसलिए हुआ है क्योंकि आज भारत में पूरी पारदर्शिता से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।’

एशियाई खेलों का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एशियाई खेलों में भी पदक जीतने वाले बहुत से खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों से ही हैं। उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए हमने उन्हें हर संभव सुविधाएं दी हैं। उसका परिणाम इन एथलीट्स ने दिया है।’

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,’ हमारे उत्तर प्रदेश की अन्नू रानी, पारुल चौधरी के प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इसी धरती ने देश को सुधा सिंह जैसी एथलीट भी दी हैं। हमें ऐसे ही टैलेंट को बाहर निकालकर, उसे निखारकर आगे बढ़ाना है। ‘सांसद खेल प्रतियोगिता’ इसका भी बहुत बड़ा माध्यम है।’

अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं आज हर उस व्यक्ति को भी बधाई देता हूं जिसने शिक्षक की भूमिका में, निरीक्षक की भूमिका में, स्कूल एवं कॉलेज के प्रतिनिधि की भूमिका में, इस महा अभियान से जुड़कर इन युवा खिलाड़ियों को समर्थन एवं प्रोत्साहन दिया है। एक लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का जुटना, वह भी इतने छोटे से क्षेत्र में, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं विशेष रूप से अमेठी की सांसद बहन स्मृति ईरानी को शुभकामना देता हूं, जिन्होंने इस आयोजन को इतना सफल बनाया।’