भारत के बाहर आंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का 14 अक्टूबर को अमेरिका में किया जाएगा उद्धाटन

ntnew-10_36_181181909babasaheb

वाशिंगटन,  भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार डॉ. बी आर आंबेडकर की भारत के बाहर ‘‘सबसे बड़ी’’ प्रतिमा का अमेरिका के मैरीलैंड में 14 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा।.

उन्नीस फुट की इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार एवं मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। सुतार ने ही गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई थी।.