कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे तेंदुलकर

कोच्चि, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां सालाना एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे ।

महाराजा कॉलेज स्टेडियम से होने वाली इस मैराथन में 6000 से अधिक धावक भाग लेंगे ।

इसमें फुल मैराथन (42 . 2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21 . 1 किलोमीटर) और फन रन (पांच किलोमीटर) होगी ।

तेंदुलकर ने आयोजकों द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ कोच्चि मैराथन हमेशा खास रहती है । इतने साल में अलग अलग वर्ग के लोगों ने फिटनेस के अपने सफर में इस मैराथन में भाग लिया है । आप अपनी फिटनेस का सफर किसी भी समय शुरू कर सकते हैं, उम्र का इससे कोई सरोकार नहीं है ।’’