साउथ स्टार उपेन्द्र की फिल्म यूआई का टीजर रिलीज

vfgfgfd

लहरी फिल्म्स, जी मनोहरन और वीनस एंटरटेनर्स, केपी श्रीकांत द्वारा निर्मित फिल्म यूआई की शूटिंग पूरी हो चुकी है।


अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। उपेंद्र ने अपने पहले बीटीएस अपडेट वीडियो के माध्यम से टीजर और ट्रेलर जारी किया है उनका तर्क है कि टीजर और ट्रेलर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करतेे हैं। फिल्म में उपेन्द्र, रेशमा नानैया, निधि सुब्बैया, मुरली शर्मा और पी रविशंकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं और संगीत अजनीश लोकनाथ (कंथारा फेम), आर्ट डायरेक्शन  शिव कुमार (केजीएफ 1 और 2 फेम) ने किया  है।  सिनेमैटोग्राफी एचसी वेणुगोपाल (ए एंड एच2ओ फेम) द्वारा, वीएफएक्स का कार्य निर्मल कुमार (विक्रांत रोना फेम) ने किया है। दक्षिण भारत के रियल स्टार उपेंद्र को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक माना जाता है। उनकी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के सह-निर्माता नवीन मनोहरन हैं। इस फिल्म का टीजर साउथ स्टार उपेंद्र के जन्मदिन 18 सितंबर को उनके प्रशंसकों के लिए एक उपहार के रूप में जारी किया गगा।