टाटा मेटालिक्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में तीन गुना होकर 44 करोड़ रुपये पर

020aebf0-b11e-4df5-8657-cdb4e442b3ed

नयी दिल्ली,  टाटा मेटालिक्स लिमिटेड का 30 सितंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 44.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 14.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने बताया कि खर्च घटने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

समीक्षाधीन अवधि में टाटा मेटालिक्स की कुल आय सालाना आधार पर 881.77 करोड़ रुपये से घटकर 758.05 करोड़ रुपये रह गई।

जुलाई-सितंबर, 2023 में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 861.64 करोड़ रुपये से घटकर 696.41 करोड़ रुपये रह गया।