सुतीर्था अहिका की जोड़ी को टेबल टेनिस में ऐतिहासिक कांस्य

2023_10image_12_22_280996102ayhika-sutirtha-seal-b

हांगझोउ, विश्व चैम्पियन को हराने वाली सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की जोड़ी को एशियाई खेलों में सोमवार को टेबल टेनिस महिला युगल सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया से कड़े मुकाबले में 3 . 4 से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा ।

सुतीर्था और अहिका ने 2 . 3 से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन कोरिया की सुगियोंग पाक और सुयोग चा ने निर्णायक गेम में बाजी मार ली । उन्होंने एक घंटे तक चला मुकाबला 7 . 11, 11 . 8, 7 . 11, 11 . 8, 11 . 9, 5 . 11, 11 . 2 से जीता ।

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन चीन की चेन मेंग और यिडि वांग को हराया था ।

इसके साथ ही टेबल टेनिस में अब भारत की चुनौती समाप्त हो गई । इस बार भारत ने टेबल टेनिस में यही एक पदक जीता है ।

भारत ने जकार्ता में 2018 में पुरूष टीम और मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीते थे ।

सुतीर्था ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम धीरज नहीं रख सके जो उन्होंने रखा । आखिरी गेम में हम नर्वस हो गए थे । उन्होंने अच्छा आक्रमण करके अंक बनाये । लेकिन हम पदक जीतकर खुश हैं