‘यशराज की फिल्‍म में नजर आएंगे सनी देओल ?’

Sunny-Deol-24

65 की उम्र में हिंदी सिनेमा के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सनी देओल फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय करने के बाद इन दिनों अमेरिका में फैमिली वेकेशन मना रहे हैं।

2001 में आई ’गदर’ एक प्रेम कथा’ में सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना के किरदार निभाए थे उन्हें ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। वह उस साल की सुपर हिट फिल्मों में से एक थी।

’गदर’ एक प्रेम कथा’ (2001) के सीक्‍वल ‘गदर 2’ (2023) को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया जिसके चलते फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री का जादू फिर एक बार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म की सुपर सक्सेस के साथ सनी देओल ने फिर एक बार बॉलीवुड में दमदार कमबैक किया है।

कहा जा रहा है कि इस रिकार्डतोड़ कामयाबी के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बेतहाशा बढ़ाकर 50 करोड़ कर दी है लेकिन इसके बावजूद सनी देओल को उनकी बढी हुई फीस पर कई फिल्में ऑफर हुई हैं।

इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के सबसे प्रसिद्ध शो ‘आप की अदालत’ में सनी देओल ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘एक एक्‍टर की प्राइज वह खुद कभी तय नहीं करता। यह सब कुछ उसका रिपोर्ट कार्ड देखकर मेकर्स तय करते हैं लेकिन यह भी सच है कि मेकर्स उसे सिर्फ उतने ही पैसे देगा जितना उसे पता है कि वह उस पर दांव लगाकर बना सकता है।

जब जनता के वकील रजत शर्मा ने सनी देओल से पूछा कि क्या 500 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो 50 करोड़ रुपये चार्ज कर सकता है ? इस पर सनी का कहना था कि ‘अगर मेकर्स को लगता है कि वे मुझे इतना पे कर सकते हैं तो मुझे भला क्‍या  दिक्कत है। मेरी कोशिश तो बस इतनी होगी कि मैं ऐसी स्थिति में किसी प्रोजेक्ट पर बोझ न बनूं’।

जब सनी देओल से पूछा गया कि क्‍या ‘गदर 2’ के बाद अब ‘गदर 3′ भी आयेगी, तो उनका कहना था कि जरूरत आयेगी। उन्‍होंने यह भी बताया कि जब 2001 में आई ’गदर’ एक प्रेम कथा’ के बाद जब ‘गदर 2′ की बात सामने आई, उस वक्‍त मैं बहुत डर गया था क्‍योंकि मैं नहीं चाहता था कि यह हम सभी को ’गदर’ एक प्रेम कथा’ से भी पीछे ले जाये। वैसी कोई कहानी भी नहीं मिल रही थी। शायद इसी लिये  ‘गदर 2’ को आने में 22 साल लग गये लेकिन अब मैं ‘गदर 3’ के लिए पूरी तरह तैयार हूं’।

खबरें हैं कि सनी अपने अगले प्रोजेक्ट को काफी सोच-विचार के बाद शुरू करने के मूड़ में हैं और फिलहाल वह डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्‍म, जिसे वो आमिर खान के प्रोडक्‍शन हाउस के लिए डायरेक्‍ट करने वाले हैं, उस पर फोकस किए हुए हैं। उल्‍लेखनीय है कि राजकुमार संतोषी और सनी देओल का जबर्दस्‍त कॉम्बिनेशन रहा है। दोनों की यह जोड़ी ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी है।

खबर है कि सनी देओल ने नितिश तिवारी की फिल्‍म  ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने के लिए सहमति दे दी है। इसके अलावा सनी देओल ‘बॉर्डर’ फेम डायरेक्टर जे पी दत्ता के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह ‘बॉर्डर 2’ हो सकती है।

 

‘बाजीगर’, ‘सोल्जर’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए खास पहचान बना चुके अब्बास-मस्तान की जोड़ी भी सनी देओल के साथ एक फिल्‍म शुरू करना चाहती है।  इस डायरेक्‍टर जोड़ी के साथ इस सिलसिले में सनी एक मीटिंग भी कर चुके हैं।

कहा जा रहा है कि अब्बास-मस्तान ने सनी को जो आयडिया सुनाया, वह सनी को काफी पसंद आया है और जिस तरह का सनी का किरदार होगा, वह उसी के लिए जाने जाते हैं।  यह पूरी तरह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। चर्चा है कि अमेरिका से लौटने के बाद सनी इसका पूरा नेरेशन लेंगे।  

दूसरी तरफ गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा भी ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद इसका तीसरा पार्ट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बारे में सनी साफ संकेत भी दे चुके हैं। चर्चा है कि यह अगले साल तक शुरू हो सकती है।

सनी देओल मलयालम की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ’जोसेफ’ का हिंदी रीमेक ’सूर्या’ भी करने वाले हैं।  इसे मूल फिल्म डायरेक्ट करने वाले एम पदमकुमार डायरेक्ट करेंगे।  

इसके साथ खबर यह भी है कि सनी यशराज फिल्‍म्‍स  और रोहित शेट्‌टी के साथ भी किसी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रहे हैं और ‘डर’ के बरसों बाद वह यशराज फिल्‍म्‍स की इस फिल्‍म का हिस्‍सा हो सकते हैं।