ट्रॉट चाहते हैं कि अफगानिस्तान के बल्लेबाज विश्व कप में शतक जमाये पुणे, 31 अक्टूबर (भाषा) अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से काफी मुरीद बनाये हैं और मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट चाहते हैं कि इनमें से एक बल्लेबाज बाकी तीन मैचों में एक शतक लगाये ।
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पूर्व चैम्पियनों को हराया है ।
ट्रॉट ने श्रीलंका पर सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ अभी तक इनमें से किसी ने शतक नहीं बनाया है तो अगली चुनौती वही है । कोई जिम्मेदारी से खेलते हुए लंबी पारी खेले और शतक जमाये ।’’
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान और रहमत शाह करीब पहुंचे लेकिन शतक नहीं बना सके ।
ट्रॉट ने कहा ,‘‘ आपने देखा कि इस टूर्नामेंट में कई शतक लगे हैं । अगली चुनौती यही है । गुरबाज ने हाल ही में शतक गनाये हैं और इब्राहिम ने भी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मध्यक्रम भी फॉर्म में है । मुझे यकीन है कि खिलाड़ी आने वाले मैचों में शतक बनायेंगे । उम्मीद है कि यह अगले मैच में ही होगा ।’’
कोच ने कहा ,‘‘ हम अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं । जिस तरह से हम अभ्यास करते हैं, क्रिकेट के बारे में सोचते हैं, बल्लेबाजी करते हैं, जिम्मेदारी उठाते हैं । हमें अब अपने खिलाड़ियों में खुद की क्षमता को लेकर आत्मविश्वास दिख रहा है ।’’