जापान को हराकर दक्षिण कोरिया ने स्वर्ण पदक जीता

111acab1-54e0-443d-abcc-014b7cc2d2df

हांगझोउ,  दक्षिण कोरिया की पुरूष टीम ने जापान को 2 . 1 से हराकर एशियाई खेलों में फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीत लिया । इसके साथ ही उन्हें सैन्य सेवा से छूट भी मिल गई ।

दक्षिण कोरिया के कानून के अनुसार खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी पुरूष खिलाड़ियों को सैन्य सेवा से 18 से 21 महीने की छूट मिलती है । वहां सभी सक्षम पुरूषों को 28 वर्ष का होने से पहले सैन्य सेवा शुरू करनी होती है ।

दक्षिण कोरिया ने 2014 और 2018 में भी फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीता था ।