शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

UK PM Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple

मुंबई,  अभिनेता शाहरुख खान की थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1103.27 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

फिल्म निर्माण कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने शुक्रवार शाम को ‘एक्स’ पर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी साझा की।

पोस्ट में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के एक पोस्टर के साथ लिखा गया, ‘हर गुजरते दिन के साथ ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है।’

एटली द्वारा निर्देशित फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दुनियाभर में रिलीज हुई थी।

निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘जवान’ दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।’’

निर्माताओं के मुताबिक, ‘फिल्म ने भारत में 733.37 करोड़ रुपये और विदेशी सिनेमाघरों से 369.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।’