कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम का आरोप, मोदी राज में देश में अल्पसंख्यक डर के साये में जी रहे हैं

65223b7247a61

हैदराबाद,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में देश में अल्पसंख्यक भय के साये में जी रहे हैं और उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।

तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित ‘ईसाई अधिकार बैठक’ में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और घरेलू बचत में कमी तथा घरेलू कर्ज में वृद्धि के कारण देश में सभी समुदायों को अपना उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है।

उन्होंने दावा किया कि न तो केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और न ही तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यकों के साथ हर जगह भेदभाव हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में ईसाइयों की आबादी 3.30 करोड़ है और मोदी सरकार के 79 मंत्रियों में केवल एक ईसाई है।’’

उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय में एक भी न्यायाधीश ईसाई नहीं है।”