राष्ट्रपति मुर्मू की कश्मीर यात्रा से पहले श्रीनगर में सुरक्षा चाक-चौबंद

president-draupadi-murmus-visit-to-kashmir-is-on-october-11

श्रीनगर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बुधवार को होने वाली कश्मीर यात्रा से पहले श्रीनगर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस यात्रा के दौरान वह कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में मुर्मू के आगमन से एक दिन पहले कश्मीर विश्वविद्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ समेत सुरक्षा बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां शहर में समारोह स्थल के आसपास वाहनों की जांच और आवासीय क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि शहर में निगरानी बनाए रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों जैसे नवीनतम उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।