इलाहाबाद संग्रहालय में ऐतिहासिक राजदंड की प्रतिकृति स्थापित

3_12-sixteen_nine

लखनऊ,  इलाहाबाद संग्रहालय में रखे ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) को इस साल मई में नये संसद भवन में स्थापित किए जाने के बाद अब इस संग्रहालय को राजदंड की प्रतिकृति मिल गई है, जिसे हाल ही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वहां स्थापित किया।.

‘सेंगोल’ की प्रतिकृति के बारे में इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”राजदंड की प्रतिकृति में आकार से लेकर वजन तक, लगभग सब कुछ मूल राजदंड जैसा है। हमने सिर्फ निर्माण सामग्री बदली है। राजदंड की प्रतिकृति बनाने के लिए पीतल का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई है।”.