अमेरिका और भारत के संबंध चंद्रयान की तरह चांद पर और उससे भी परे पहुंचेंगे : जयशंकर

2023_9image_09_28_500316028sjaishankar-antonyblink

वाशिंगटन,  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंध अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें एक अलग स्तर तक लेकर जाएगी।.

जयशंकर ने कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध चंद्रयान की तरह चांद पर और उससे भी परे पहुंचेंगे।.