अमेरिका के कई हिस्सों में दिखेगा दुर्लभ सूर्यग्रहण

पोर्टलैंड (अमेरिका), अमेरिका के कई इलाकों में शनिवार को एक दुर्लभ सूर्यग्रहण ‘रिंग ऑफ फायर’ दिखेगा। यह खगोलीय घटना अमेरिका के ऑरेगन से ब्राजील तक दिखेगी।

इस सूर्यग्रहण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हालांकि, लोगों को मौसम को लेकर भी कुछ चिंताएं भी हैं क्योंकि आसमान में बादल छाये रहने की स्थिति में उन्हें सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा।

पूर्ण सूर्यग्रहण के विपरीत ‘रिंग ऑफ फायर’ ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढकता। इस खगोलीय घटना के दौरान चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तथा सूर्य के चारों ओर एक चमकदार वलय दिखता है।

यह दुर्लभ घटना अमेरिका में ओरेगन, नेवादा, यूटा, न्यू मैक्सिको, टेक्सास के साथ ही ब्राजील में भी दिखेगी। हालांकि, सूर्यग्रहण के दौरान अमेरिका के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण इसे देखने में दिक्कत हो सकती है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और अन्य समूहों ने इस खगोलीय घटना का सीधा प्रसारण करने की योजना बनाई है।