यूक्रेन युद्ध और इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के बीच पुतिन चीन की यात्रा पर पहुंचे

7nveno1_xi-putin-reuters_625x300_28_January_22

ताइपे (ताइवान),रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को चीन के दौरे पर पहुंचे। उनकी यह यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रूस के लिए चीन के आर्थिक और राजनयिक समर्थन को रेखांकित करती है।

दोनों देशों ने अमेरिका और अन्य लोकतांत्रिक देशों के खिलाफ एक औपचारिक गठजोड़ बना लिया है। वर्तमान में इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध ने स्थितियों को और जटिल बना दिया है। चीन इजराइल के साथ संबंधों में संतुलन बिठाने की कोशिश कर रहा है, साथ ही ईरान और सीरिया के साथ आर्थिक संबंधों में भी वह तालमेल बना रहा है।

जैसे ही रूसी नेता चीन पहुंचे, उनका सम्मान के साथ स्वागत किया गया। पुतिन की यह यात्रा चीनी नेता शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट एंड रोड’ (बीआरआई) परियोजना के प्रति एक प्रकार से उनके समर्थन को दिखाती है।

चीन के सरकारी मीडिया को दिये गये एक साक्षात्कार में पुतिन ने बीआरआई परियोजनाओं की प्रशंसा की।

क्रेमलिन द्वारा सोमवार को जारी साक्षात्कार के अंशों के मुताबिक, पुतिन ने चीन के सरकारी समाचार चैनल सीसीटीवी से कहा, ‘‘ हां, हम देख रहे हैं कि कुछ लोग मानते हैं कि यह चीन का किसी को अपने नियंत्रण में रखने का प्रयास है, लेकिन हम दूसरी तरह देखते हैं। हम इसे महज सहयोग की इच्छा के तौर पर देखते हैं।’’