राजस्थान भाजपा की सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

modi12

जयपुर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उनकी योजनाएं बंद न करने की गारंटी देने के बयान पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को रोका नहीं जाएगा बल्कि उसको और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।.

मोदी ने कहा, ‘‘यह मोदी की गारंटी है।’’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है।’’.