प्रधानमंत्री मोदी आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे खंड का 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे

modi12

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर’ के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड का 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें दिखने में मेट्रो ट्रेन के समान होंगी, लेकिन इनके कोच में सामान रखने की जगह (लगेज कैरियर) और ‘मिनी स्क्रीन’ जैसी कई सुविधाएं होंगी।

एनसीआरटीसी को दिल्ली और मेरठ के बीच, भारत के प्रथम ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के निर्माण की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है।

एनसीआरटीसी ने पूर्व में कहा था कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के समूचे 82.15 किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन जून 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है।

आरआरटीएस ट्रेन में यात्रियों के लिए सीट के ऊपर सामान रखने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, वाई-फाई और प्रत्येक सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा दी गई है।