प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के राजभवन में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

somnath-trust-770x433

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के राजभवन में सोमवार शाम श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस प्रसिद्ध मंदिर के कामकाज का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

गुजरात के पूर्व नौकरशाह और ट्रस्ट के न्यासियों में शामिल पी.के. लाहेरी ने कहा, ‘‘श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर स्थित राजभवन में शाम पांच बजे होगी।’’

यह मंदिर गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर के नजदीक स्थित है।

प्रधानमंत्री गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जो सोमवार से शुरू हुई है। दिन में, उन्होंने बनासकांठा जिले के अम्बाजी शहर में देवी अम्बा के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की।

श्री सोमनाथ ट्रस्ट के तत्कालीन अध्यक्ष एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद जनवरी 2021 में मोदी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के विद्वान जेडी परमार, और कारोबारी हर्षवर्धन नियोतिया ट्रस्ट के न्यासी हैं।

आमतौर पर न्यासी, ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हैं और इस तरह की बैठकों में नयी परियोजनाओं को मंजूरी देते हैं।