प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर जवानों की वीरता को सलाम किया

6537641548734

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को बधाई दी और उनकी वीरता को सलाम किया।

आईटीबीपी की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आईटीबीपी के स्थापना दिवस के अवसर पर, मैं हमारे आईटीबीपी कर्मियों की अदम्य भावना और वीरता को सलाम करता हूं।”

उन्होंने कहा, “वे हमारे राष्ट्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनके सराहनीय मानवीय प्रयास राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। वे इसी समर्पण और उत्साह के साथ सेवा करते रहें।”