प्रधानमंत्री मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Vijaya-Raje-Scindia_modi

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जन कल्याण एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित कर दिया था।

विजया राजे सिंधिया, जनसंघ की प्रमुख नेताओं में से एक थीं।

विजया राजे सिंधिया का जन्म 1919 में ग्वालियर के तत्कालीन राजघराने में हुआ था और वह अपने राजनीतिक सफर में हिंदुत्व के मामले में काफी मुखर थीं।

विजया राजे, जनसंघ में शामिल होने से पहले कांग्रेस का हिस्सा थीं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘राजमाता विजया राजे सिंधिया जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना पूरा जीवन जन कल्याण और राष्ट्रसेवा को समर्पित कर दिया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गरीबों और वंचितों के लिए उनके प्रयास सशक्त भारत के निर्माण में हर किसी को प्रेरित करने वाले हैं।’

विजया राजे के पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं,वहीं उनकी दो बेटियों में से एक वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री हैं और यशोधरा राजे भाजपा की नेता हैं।