पीएफसी ने 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी

pfc

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने विभिन्न परियोजनाओं के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज स्वीकृत किए हैं जिनमें हवाई अड्डा परियोजनाएं भी शामिल हैं।.

बिजली परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने वाली कंपनी पीएफसी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी गई।.