पारुल को महिला 5000 मीटर में स्वर्ण, मोहम्मद अफजल और विथ्या ने रजत और कांस्य पदक जीते

Parul-Chaudhary-wins-GOLD-medal-in-5000m-425x240

हांगझोउ,  भारत की पारुल चौधरी ने मंगलवार को यहां शानदार दमखम का परिचय देते हुए एशियाई खेलों की महिला 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।.

यह 28 वर्षीय खिलाड़ी अंतिम लैप में शीर्ष दो में शामिल थी और फिर अंतिम लम्हों में जापान की रिरिका हिरोनाका को पछाड़कर 15 मिनट 14.75 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।.