बास्केटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों को खेलने की स्वीकृति नहीं मिलना बड़ा झटका

ah543xneo1fc4yu3w3pw

मुंबई,  एलीट प्रो तीन गुणा तीन बास्केटबॉल लीग ने रविवार को एक बयान में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं देने का भारतीय बास्केटबॉल महासंघ का फैसला देश के खिलाड़ियों के लिए ‘बड़ा झटका’ है।.

एलीट प्रो बास्केटबॉल लीग (ईपीबीएल) और एलीट महिला प्रो बास्केटबॉल लीग (ईडब्ल्यूपीबीएल) द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक होना था।.