एक बुरा मैच मुझे खराब गेंदबाज नहीं बना देता: सिराज

अहमदाबाद,  क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मोहम्मद सिराज ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन यह उन्हें ‘खराब गेंदबाज’ नहीं बना देता है।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।

हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में 50 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने बाबर आजम का विकेट लिया जिससे मुकाबला भारतीय टीम के पक्ष में आ गया।

सिराज ने मुकाबले के बाद कहा,’ जब आप दफ्तर जाते हैं तो कोई एक दिन खराब जाता होगा और यह हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कभी-कभी मुश्किलें आती हैं। मुझे लगता है कि एक मुकाबले से मैं खराब गेंदबाज नहीं बन जाता।’



उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपना आत्मविश्वास ऊंचा रखता हूं कि मेरी गेंदबाजी अच्छी है और मुझे नंबर एक गेंदबाज बनना चाहिए। यह आत्मविश्वास मुझे गेंदबाजी में मदद करता है और अगर मैं एक मैच हार जाता हूं तो मैं बुरा गेंदबाज नहीं हो सकता। मैंने ऐसा करने के लिए खुद पर भरोसा किया है। मुझे आज इसका परिणाम मिल गया है।’’