ओला इलेक्ट्रिक ने ईवी कारोबार के वित्तपोषण के लिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाए

Ola_Electric_S1_EICMA_2022_2022_11_09_T06_09_54_228_Z_288a1ed0c3

नयी दिल्ली, ओला इलेक्ट्रिक ने टेमासेक के नेतृत्व वाले निवेशकों और भारतीय स्टेट बैंक से 3,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल ओला के ईवी कारोबार के विस्तार और भारत के पहले लिथियम-आयन सेल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए किया जाएगा। यह संयंत्र तमिलनाडु के कृष्णागिरि में स्थापित किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि बेंगलुरु स्थित कंपनी का लक्ष्य अपनी दोपहिया विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना और इलेक्ट्रिक कार को पेश करना है।

सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को अपनी महत्वाकांक्षी सेल पीएलआई योजना के लिए चुना है।