एनसीएलएटी के चेयरमैन ने डिजिटल बाजारों को विनियमित करने के लिए मजबूत तंत्र विकसित करने का किया आह्वान

12bricsa2_897

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) के चेयरमैन अशोक भूषण ने बृहस्पतिवार को कहा कि जटिल चुनौतियों से निपटने के वास्ते स्थिरता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए सही संतुलन बनाने में ब्रिक्स देशों के बीच प्रभावी सहयोग जरूरी है।

बाजार में स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल बाजारों को विनियमित करने के लिए मजबूत तंत्र की आवश्यकता है।

भूषण ने राष्ट्रीय राजधानी में आठवें ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा सम्मेलन 2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जटिल चुनौतियों से निपटने के वास्ते स्थिरता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए सही संतुलन बनाने में ब्रिक्स देशों के बीच प्रभावी सहयोग जरूरी है।

यह सम्मेलन शुक्रवार तक चलेगा। इसमें 600 से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। भारत में आखिरी बार 2013 में यह सम्मेलन हुआ था।

एनसीएलएटी के चेयरमैन ने साथ ही कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बाजार अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ है।