अनिल शर्मा की ‘जर्नी’ में नजर आएंगे नाना पाटेकर

navbharat-timessasasaQWW

नाना पाटेकर का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल है।  शक्ल  सूरत से बेहद मामूली नजर आने वाले, नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग और अनोखी  डॉयलोग डिलीवरी की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं।


2018 में ‘मी टू’ आरोपों में घिरने के बाद से नाना पाटेकर फिल्मों से दूर थे। ‘आशिक बनाया आपने’ में उन्‍मुक्‍त अंग प्रदर्शन और बोल्‍ड सीन करने वाली एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस वक्‍त नाना अचानक सुर्खियों में आ गये थे।


हाल ही में जब खबर आई कि नाना ‘वेलकम फ्रेंचाइजी’ की अगली फिल्‍म ‘वेलकम 3’ में नहीं होंगे, उसके बाद से वह एक बार फिर चर्चाओं में हैं।


बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने जिस तरह से ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘गदर 2’ पर बयान देते हुए कहा कि इन फिल्मों को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय होते देखना परेशान कर देने वाला है, उनके इस बयान के बाद लगभग पूरी इंडस्‍ट्री उनके विरोध में नजर आने लगी।  


नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर पलट प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने तो यहां तक कहा कि नसीर को शायद सिर्फ आतंकवादियों का समर्थन करना अच्‍छा लगता है लेकिन उन्‍हीं विवेक की फिल्‍म में काम करने वाले नाना पाटेकर नसीरुद्दीन शाह के पक्ष में खड़े नजर आए।  


जब नाना पाटेकर से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ‘पहले नसीर से यह जानने की कोशिश होनी चाहिए कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? मेरे अनुसार राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और ये कोई बुरी बात नहीं है’


इसके साथ ही नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि ‘लोगों के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर पैसा कमाना सही नहीं है और सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाते समय उन्हें तथ्यों के प्रति हमेशा सच्चा रहना चाहिए’।


2013 में भारत सरकार द्वारा  पद्मश्री से अलंकृत, अब तक 3 राष्ट्रीय और 2 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके नाना पाटेकर ने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘गमन’ (1978) के साथ की थी।  


हाल ही में नाना पाटेकर कोरोना काल पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में वैज्ञानिक डॉक्टर भार्गव की भूमिका में नजर आए थे।


नाना पाटेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर आधारित, प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘लाल बत्ती’ कर रहे हैं। प्रकाश झा इसका निर्माण जियो स्टूडियोज के लिए कर रहे हैं। यह वेब सीरीज हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, भोजपुरी और दक्षिणी सहित कुल 100 भाषाओं से अधिक कहानियों के साथ रिलीज के लिए तैयार हैं।


इसके साथ ही फिल्म ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद फिल्‍म मेकर अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर को लीड रोल में लेकर अपनी नई फिल्‍म ‘जर्नी’ का एलान कर दिया है। बहुत जल्‍दी नाना इस फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।  


फिल्म ‘जर्नी’ एक ऐसे पिता और पुत्र के रिश्ते की कहानी पर आधारित है जिसमें पिता को डिमेंशिया की बीमारी होती है। फिल्म में नाना एक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के पिता का रोल निभाएंगे। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के अलावा ‘गदर 2’ की हीरोइन सिमरत कौर भी नजर आने वाली हैं।


कहा जाता है कि अनिल शर्मा ने, इस फिल्‍म के लिए, नाना को ‘गदर 2’ के रिलीज के काफी पहले साइन कर लिया था क्‍योंकि उनके पास जो स्क्रिप्‍ट थी, उसके मुख्‍य किरदार के लिए नाना पाटेकर ही सबसे ज्‍यादा उपयुक्‍त नजर आते थे।