देश में इस वर्ष मानसून का मौसम समाप्त, ‘औसत से कम’ बारिश दर्ज की गई

843739-untitled-2021-06-10t094317.590

नयी दिल्ली,  दक्षिण पश्चिम मानसून का मौसम शनिवार को समाप्त हो गया। इस मौसम में भारत में ‘औसत से कम’ बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।.

विभाग ने बताया कि देश में औसत से कम 820 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि किसी अल नीनो वर्ष में बारिश का दीर्घकालिक औसत 868.6 मिलीमीटर (मिमी) रहता है।.