आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की सफलता की समीक्षा करने के लिए अगले साल वापस आऊंगा : मोदी

modi12

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 112 जिलों में बदलाव लाने वाला आकांक्षी जिला कार्यक्रम आकांक्षी ब्लॉक के उत्थान के कार्यक्रम का आधार बनेगा और वह इसकी सफलता की समीक्षा करने के लिए अगले साल वापस आएंगे।.

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के क्रियान्वयन से जुड़े ‘संकल्प सप्ताह’ की शुरुआत के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी है।.