लापता लेडीज

ghghyy

जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की नई फिल्म ”लापता लेडीजÓÓ 5 जनवरी 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हो रही है। फिल्म ”धोबी घाट के बाद किरण राव इस फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में वापसी कर रही हैं। ”लापता लेडीज को रिलीज से पूर्व विश्वविख्यात टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में ग्रैंड प्रीमियर के लिए स्थान मिल चुका है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है।


 इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं। ये फिल्म किरण राव के साथ आमिर खान की पार्टनरशिप को लेकर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा चुकी है। दर्शक ”धोबी घाट के बाद किरण राव की अगली पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश से जुड़ी घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी रहस्यमयी वातावरण में तब आगे बढ़ती है जब सफर के दौरान दो दुल्हन ट्रेन से खो जाती हैं। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं।