माइंडस्पेस आरईआईटी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 491 करोड़ रुपये

unnamed-1_1608202511

नयी दिल्ली, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 491 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 417 करोड़ रुपये था।

माइंडस्पेस आरईआईटी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर में उसकी परिचालन आय 21 प्रतिशत बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 497 करोड़ रुपये थी।

के रहेजा कॉर्प ग्रुप इंवेस्टमेंट मैनेजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश नायर ने कहा, ‘‘ शुद्ध आय के मामले में इस तिमाही में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत की प्रौद्योगिकी प्रमुखता और जीसीसी द्वारा संचालित कार्यालय स्थान की बढ़ती मांग आशाजनक है। आईटी उद्योग का सप्ताह में पांच दिन काम करने पर विचार कर करना उत्साहजनक है।’’

नायर ने कहा, ‘‘ हालांकि अल्पकालिक चुनौतियां अपेक्षित हैं, लेकिन उद्योग के दीर्घकालिक भविष्य के लिए हम आशावादी हैं।’’