राष्ट्रपति के दौरे के कारण घर से निकलने से रोक दिया गया है : महबूबा का आरोप

mahbuba_mufti-sixteen_nine

श्रीनगर,  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को आरोप लगाया कि उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जम्मू कश्मीर के दौरे के मद्देनजर अपने घर से बाहर निकलने से रोक दिया गया।

राष्ट्रपति मुर्मू केंद्र शासित प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को श्रीनगर पहुंचीं और इस दौरान वह कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।

पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने आरोप लगाया कि उन्हें मुर्मू के दौरे के कारण शहर के बाहरी खिंबर इलाके में अपने आवास से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह जानकर हैरान हूं कि मैं अपने पार्टी कार्यालय जाने के लिए घर से बाहर तक नहीं निकल सकती क्योंकि माननीय राष्ट्रपति आज श्रीनगर का दौरा कर रही हैं। आवाजाही का अधिकार कभी भी अचानक छीन लिया जाता है।’’

राष्ट्रपति के इस दौरे के मद्देनजर श्रीनगर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समेत सुरक्षा बलों को कश्मीर विश्वविद्यालय तथा उसके आसपास तैनात किया गया है। शहर में निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।