दवाओं की खरीद प्रक्रिया को विकेंद्रीकृत किया जाना चाहिए: आदित्य ठाकरे

09_10_2023-raj_thackrey_23551535

छत्रपति संभाजीनगर,  शिवसेना (यूटीबी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि सरकारी अस्पतालों के लिए दवाओं की खरीद की प्रक्रिया को विकेंद्रीकृत किया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि इस कार्य के लिए नियुक्त प्राधिकारी किसी के “स्वार्थ” के लिये काम नहीं करे।

वह यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा करने और डीन व अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद), नांदेड़ और नागपुर में सरकारी अस्पतालों में 30 सितंबर के बाद अल्प अवधि में कई मरीजों की मौत हो गई, जिससे शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों ने कथित अक्षमता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एकनाथ शिंदे सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा, “हम विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे (स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और मरीजों की मौत) को उठाएंगे। साथ ही, दवाओं की खरीद के विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है। यह भी देखा जाना चाहिए कि दवा खरीद के लिए नियुक्त प्राधिकारी किसी के स्वार्थ के लिये काम नहीं करे।”