कुल पूंजीगत व्यय 2030-31 तक 1.25 लाख करोड़ रुपये रह सकता है : मारुति

0521_marutin_t

नयी दिल्ली,  मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का कुल पूंजीगत व्यय 2030-31 तक लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये रह सकता है।

कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह उत्पाद श्रृंखला को 17 से बढ़ाकर 28 मॉडल तक करने की योजना बना रही है और उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी 2030-31 तक अपनी कुल उत्पादन क्षमता को 40 लाख इकाई प्रति वर्ष तक बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है।

कंपनी ने कहा, ‘‘गुरुग्राम, मानेसर और गुजरात स्थित मौजूदा संयंत्रों में नियमित पूंजीगत निवेश जारी रहेगा। यह राशि 2022-23 में 7,500 करोड़ रुपये होगी। वर्ष 2030-31 तक कुल पूंजीगत व्यय 1.25 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है।’’

कंपनी ने शेयरधारकों, विश्लेषकों और सलाहकारों के लिए एक प्रस्तुति में कहा कि 20 लाख इकाइयों की क्षमता बनाने के लिए उसे लगभग 45,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

मारुति सुजुकी ने कहा कि यह राशि मौजूदा लागत और मामूली कीमत वृद्धि पर आधारित है।

एमएसआई ने कहा कि इस दौरान 10-11 नए मॉडल विकसित करने के लिए पूंजीगत व्यय की जरूरत होगी, जो विभिन्न ईंधन विकल्पों पर आधारित होंगे।