महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी के वाघ नख को भारत लाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

1696356173651c574d57968

महाराष्ट्र सरकार ने 17वीं शताब्दी के ‘वाघ नख’ को एक प्रदर्शनी के लिए भारत लाने के वास्ते मंगलवार को लंदन स्थित विक्टोरिया एंड अल्बर्ट (वी एंड ए) संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस हथियार के बारे में माना जाता है कि इसका इस्तेमाल छत्रपति शिवाजी महाराज करते थे।.

महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने संग्रहालय में एक बैठक में वी एंड ए के निदेशक डॉ. ट्रिस्ट्राम हंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। .