LPG सिलेंडर 300 रुपये तक सस्ता, अब मोदी सरकार ने दी एक और सौगात

gas_cylinder_1619507708

बीते कुछ दिनों मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 300 रुपये तक घटा दिए हैं। अगस्त में 200 रुपये की कटौती की गई तो वहीं हाल ही में उज्जवला के लाभार्थियों को  अब सरकार की ओर से 100 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दिए जाने का ऐलान किया गया। अब सरकार ने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन पिछले साल मई में तय ₹64.84 से बढ़ाकर ₹73.08 प्रति सिलेंडर कर दिया है।

 

पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को भेजे गए एक पत्र में कहा कि सरकार ने डिस्ट्रिब्यूटर्स के कमीशन को संशोधित कर ₹73.08 प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया है। इसमें इस्टैब्लिशमेंट चार्ज 39.65 रुपये और डिलीवरी जार्च 33.43 रुपये प्रति सिलेंडर शामिल है।

 

 

वहीं, सरकार ने 5 किलोग्राम के सिलेंडर पर कमीशन में इजाफा 36.54 रुपये प्रति 5 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया गया है। इसमें 19.82 रुपये इस्टैब्लिशमेंट और 16.72 डिलीवरी चार्ज को मंजूरी दी है। पिछले साल मई में मंत्रालय ने 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर के लिए कमीशन 64.84 रुपये तय किया था।

 

इसके अलावा, पिछले महीने कैबिनेट ने एलपीजी की कीमतों में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती को मंजूरी दी थी। अब ताजा फैसले के बाद उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस के प्रति सिलेंडर ₹603 का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामान्य लोगों के लिए सिलेंडर की कीमत ₹903 है।