‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के लिए चीन का दौरा कर रहे उभरती अर्थव्यवस्थाओं के नेता

बीजिंग,  उभरती अर्थव्यवस्थाओं के नेता चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक बैठक में भाग लेने के लिए बीजिंग पहुंच रहे हैं।

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद सोमवार को बीजिंग पहुंचे। उनसे पहले चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन रविवार रात यहां पहुंचे।

यह पहल चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अहम नीति है। इसके तहत चीनी कंपनियों ने व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में बंदरगाहों, सड़कों, रेलवे संबंधी सुविधाओं एवं बिजली संयंत्रों का निर्माण किया है, लेकिन इन परियोजनाओं के लिए चीन द्वारा दी गई ऋण की बड़ी रकम के कारण कुछ गरीब देश भारी कर्ज में डूब गए हैं।

अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य एशिया और पश्चिम एशिया के अन्य नेता ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ में भाग लेंगे। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के प्रतिनिधियों के भाग लेने की भी संभावना है।