लावा का स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य

lava-agni-5g-88671089

नयी दिल्ली,  घरेलू मोबाइल फोन बनाने वाली लावा इंटरनेशनल अगले दो साल में उत्पाद विकास एवं विपणन पर 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के साथ कंपनी को उम्मीद है कि 30,000 रुपये तक के स्मार्टफोन बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगी।.

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुनील रैना ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी को वृद्धि के लिए प्रौद्योगिकी की अहमियत का अहसास हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी उत्पादों के विकास एवं ब्रांडिंग पर अगले दो साल में 500-600 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है।.