कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये

kotak_mahindra_bank_1672225584

नयी दिल्ली,  निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये हो गया। प्रमुख कारोबार से आय बेहतर होने एवं फंसा कर्ज कम होने से बैंक का प्रदर्शन सुधरा है।

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,581 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 13,507 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 9,925 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 23 प्रतिशत बढ़कर 6,297 करोड़ रुपये हो गयी। जुलाई-सितंबर, 2022 की अवधि में यह 5,099 करोड़ रुपये रही थी।

बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी बढ़कर 5.22 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5.17 प्रतिशत था।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। समीक्षाधीन अवधि में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर सकल कर्ज का 1.72 प्रतिशत हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2.08 प्रतिशत थी।

इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध एनपीए भी गिरकर 0.37 प्रतिशत पर आ गया जो साल भर पहले 0.55 प्रतिशत था। आलोच्य अवधि में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.7 प्रतिशत था।

एकीकृत आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 4,461 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3,608 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय एकीकृत आधार पर 21,560 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 17,435 करोड़ रुपये थी।