केसीआर नए घोषणापत्र के साथ लोगों को फिर से धोखा देने की कोशिश कर रहे: किशन रेड्डी

kcr_large_0747_153

हैदराबाद,  केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पहले किए गए वादों को लागू नहीं किया है और वह 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र के साथ एक बार फिर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा लागू नहीं किए गए पिछले वादों में एक दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाना, दलितों को तीन एकड़ जमीन वितरित करना, बेरोजगारी भत्ता, राज्य संचालित ‘निजाम शुगर्स फैक्टरी’ को फिर से खोलना, कृषि ऋण माफी और किसानों को मुफ्त उर्वरक देना शामिल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ने पहले तेलंगाना के लोगों से ‘‘सैकड़ों वादे’’ किए थे, लेकिन उन्होंने लोगों की पीठ में छुरा घोंपा।

रेड्डी ने कहा, ‘‘आज का घोषणापत्र हो या पहले के जारी घोषणापत्र, उनमें ईमानदारी से रहित वादे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि केसीआर ने आज राज्य में संपत्ति बढ़ाने और इसे लोगों में बांटने की बात की, लेकिन यह कर्ज का बोझ, भ्रष्टाचार और उनका अहंकार है जो तेलंगाना में बढ़ गया है।

केसीआर की इस टिप्पणी का जिक्र करते हुए कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में ‘‘सर्वश्रेष्ठ’’ नीतियां लागू की गई हैं, रेड्डी ने चुटकी लेते हुए कहा कि केसीआर वास्तव में अपने परिवार को बढ़ावा देने के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ नीति’’ लागू कर रहे हैं।