कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को होगी रिलीज, टीजर जारी

TEJAS

मुंबई,  कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।

सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है जिसमें कंगना एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभा रही हैं।

‘तेजस’ के निर्माता आरएसवीपी मूवीज ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक पृष्ठ पर रिलीज की तारीख और टीजर साझा किया।

प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट में लिखा कि ‘जब भी बात देश की आएगी, वो सारी हदें पार कर जाएगी’! फिल्म का टीजर आज जारी हो रहा है और तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

निर्माताओं के अनुसार, ‘तेजस’ फिल्म कंगना के किरदार तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका उद्देश्य ‘उन बहादुर सैनिकों में गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं और इस यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करते हैं।

यह फिल्म पहले 20 अक्टूबर को रिलीज होनी थी।